Team India New Captain: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. टीम इंडिया को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं. Prize Money For Team India: वर्ल्ड कप चैम्पियन बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
शनिवार को बारबाडोस में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया लेकिन इस ऐतिहासिक दिन ही टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हैं. एक तरफ जहां पूरा देश वर्ल्ड चैंपियन बनने की जश्न बना रहा था तो उन दोनों क्रिकेटर्स के फैंस के चोहरों पर मायूसी छा गई हैं. हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ियों का मामना है कि दोनों बल्लेबाजों ने सही समय पर सही फैसला लिया है.
हार्दिक पांड्या बनेंगे टीम इंडिया के नए कप्तान!
रोहित शर्मा के सन्यांस लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया कप्तान कौन होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में आखिरी मैच खेला. इसके बाद अब उपकप्तान हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता हैं. इस वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के घातक आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या के बल्ले से 77 पारियों में 26.64 की औसत से 1492 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने इतने ही मुकाबलों की 89 पारियों में 25.49 की औसत से 84 सफलता प्राप्त की है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की अपना दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. इस मुकाबले में घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इससे पहले सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.