मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. अगला आईसीसी टूर्नामेंट 6 महीने बाद यानी जून में खेला जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. ये टी20 वर्ल्ड कप काफी खास रहने वाला है. T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा 75+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, यहां जानें अन्य बल्लेबाजों के आंकड़े
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करने जा रही है. वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को अपनी बेस्ट टीम चुनने के लिए काफी कम मुकाबले मिलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इतने मुकाबले
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत कल यानी 23 नवंबर से होने वाला हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मैच खेलेगी. वहीं, साल 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए महज 11 टी20 मुकाबले ही खेलने को मिलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 10 दिसंबर, डरबन
दूसरा टी20- 12 दिसंबर, केबेरा
तीसरा टी20- 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज
पहला टी20- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु
फिलहाल खिलाड़ियों की योजना ही तय नहीं
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है कि क्या वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे? अगर रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना जारी रखते हैं तो रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल बैकअप भूमिकाओं में आ जाएंगे. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि रोहितशर्मा या विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे या नहीं. फिलहाल सबकुछ अटकलों पर आधारित है.
सलामी बल्लेबाज के रूप में कई दावेदार
टीम इंडिया के साथ फिलहाल काफी असमंजस भरी स्थिति है. एक स्थान के लिए कई खिलाड़ियों में जंग है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन सभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदार हैं. नंबर तीन पर विराट कोहली ने एक अभेद्य किला बनाया है. अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं तो इन्हीं में से कोई बल्लेबाज नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा. हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बहुत कुछ साफ हो जाएगा.
16 साल से नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में जीता था. ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था.