T20 World Cup 2021: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी जीत सकता हैं मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) शुरू होने में अब केवल तीन महीने ही बचे है. भारत (India) की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होगा. 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट आगाज होगा, 2016 में लास्ट टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार हैं. टीम इंडिया की नजरें आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने पर होंगी. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत-पाक एक ग्रुप में, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं. ब्रैड हॉग ने कहा है कि अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तक बन सकते हैं.

ब्रैड हॉग ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव एक बड़ा फैक्टर साबित होंगे. अगर वो इसी तरह अपने शॉट खेलते रहे तो वो भारत को टी20 वर्ल्ड कप भी जिता सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीत सकते हैं.

ब्रैड हॉग ने कहा कि सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे. सूर्यकुमार एक अलग प्रकार के क्रिकेटर हैं. उनके पास काफी ज्यादा शॉट हैं.

आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप साल 2016 में भारत में खेला गया था, जहां भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया और बाद में ट्रॉफी भी अपने नाम की. भारत 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रहा है. इस बार टीम इंडिया के पास इस सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका हैं. टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने ने अबतक 3 वनडे और 4 टी20 मैच ही खेले हैं. 3 वनडे में सूर्यकुमार ने 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122 से ज्यादा का है. वहीं टी20 में वो 4 मैचों में 46.3 की औसत से 139 रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे मैचों में 1 जबकि टी20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाया है.