T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन तीन खिलाड़ियों को बताया सबसे घातक

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. उसके बाद आईपीएल होना है और बाद में टी20 वर्ल्ड कप होना है. आईपीएल में खेलने से भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फायदा होगा. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Instagram/dk00019)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान 17 अगस्त को कर दिया गया है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. सभी टीमों क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहीं हैं. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. इसी बीच भारत दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान अब तक इतनी बार मैदान में है भिड़े, टक्कर में हमेशा भारत ने पाकिस्तान को धो डाला, पढ़े आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है निकोलस पूरन, मिचेल स्टार्क और हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में काफी घातक साबित हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी.

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि निकोलस पूरन बहुत खास खिलाड़ी हैं. पूरन जब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब वो टी20 क्रिकेट के टॉप खिलाड़ियों में में से एक होंगे. बैट स्विंग के मामले में देखा जाए तो उन्हें बेस्ट बैट स्विंग मिला है. वह सबसे दूर तक हिट कर सकते हैं. पूरन टी20 के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए कहा कि अगर वह आते हैं, तो डेथ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के लिए वह बेस्ट साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर टूर्नामेंट में डैमेज करना चाहता है, तो मिचेल स्टार्क अहम भूमिका निभा सकते हैं.

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि जब आपको जीतना होता है, तो हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ऐसे कैरेक्टर हैं, तो गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर सकते हैं. वह बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाते हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाज को बड़े शॉट लगा सकते हैं.

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. उसके बाद आईपीएल होना है और बाद में टी20 वर्ल्ड कप होना है. आईपीएल में खेलने से भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फायदा होगा. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.

Share Now

\