T20 WC 2021: टी20 वर्ल्ड में ये टीमें बन सकती है टीम इंडिया के लिए खतरा, विराट सेना को सतर्क रहने की जरूरत
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup 2021: श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ना करने पर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

इस बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. धोनी को मेंटर के रूप में भेजा जा रहा है. भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी का अनुभव इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली की सेना के काफी काम आएगा. इस वर्ल्ड कप में कुछ टीमें ऐसी हैं जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकते हैं.

विराट सेना को इन टीमों से बचना होगा-

इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है. इंग्लैंड में टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर आर्डर तक खतरनाक खिलाड़ियों है. जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन और जोस बटलर बल्लेबाजी को काफी मजबूती देते हैं. वहीं गेंदबाजों में भी उनके पास चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट सेना को काफी संभल कर रहना पड़ेगा.

वेस्टइंडीज

मौजूदा समय में टी20 में सबसे बेहतरीन वेस्टइंडीज की टीम है. वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी लंबे शॉट्स लगाने में सक्षम हैं. वेस्टइंडीज की टीम पिछले बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता है. वेस्टइंडीज की टीम दुनिया की ऐसी इकलौती टीम है जो किसी भी मैच को पलट सकती है. टीम इंडिया को इस टीम से भी काफी सतर्क रहना पड़ेगा.

बांग्लादेश

इन दिनों बांग्लादेश ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया इससे सब हैरान हैं. टी20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. इतना ही नहीं बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश में खतरनाक साबित हो सकता हैं. ऐसे में विराट सेना को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.

कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.