T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, डालें हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला जिसमें उन्होंने आयरिश टीम को सिर्फ 96 के स्कोर पर ही समेट दिया. IND vs PAK Live Streaming: फ्री में यहां देखें टीम इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला, 9 जून को बाबर आजम और रोहित शर्मा की टीमें होंगी आमने-सामने

इस जीत में टीम इंडिया के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा, जिसकी बदौलत आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 96 रन पर सिमट गई. मैच में टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने 1 ओवर मेडन भी किया. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जयदा मेडन ओवर (पूर्ण सदस्यीय देशों में) वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

इन गेंदबाजों ने डालें हैं सबसे ज्यादा मेडल ओवर

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने अपना 11वां मेडल ओवर डाला. दाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूर्णकालिक सदस्य टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 से ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले एकलौते गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 75 से अधिक विकेट ले चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार: नई गेंद से भारतीय टीम के सफल गेंदबाजों में शुमार रहे भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर मेडन किए हैं. इस मामले में भुवनेश्वर कुमार दूसरे पायदान पर हैं. भुवनेश्वर कुमार फिलहाल भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया की तरफ से 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार 23.10 की औसत के साथ 90 विकेट लिए हैं. इस बीच भुवनेश्वर कुमार की इकॉनमी रेट 7 से कम (6.96) रही है. भुवनेश्वर कुमार 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.

रिचर्ड नगारावा: इस मामले में जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा तीसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 8 मेडन ओवर डालें हैं. रिचर्ड नगारावा ने अब तक 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21.64 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं. चतारा के साथ रिचर्ड नगारावा जिम्बाब्वे के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मुस्तफिजुर रहमान: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान विविधता भरी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. जिसकी वजह से मुस्तफिजुर रहमान टी20 क्रिकेट में पर सफल हुए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 मेडन ओवर डालें हैं, जो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा हैं. मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं. इसी के साथ अपने देश से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. बांग्लादेश में मुस्तफिजुर रहमान से ज्यादा विकेट सिर्फ शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं.