Abu Dhabi T10 League: जानें इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और टीम की सूची
युवराज सिंह, इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसेल (Photo Credits: Getty Images)

T10 League 2019: अबू धाबी (Abu Dhabi) T10 क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत इस वर्ष 15 नवंबर 2019 से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच संयुक्‍त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के शेख जायद क्रिकेट स्‍टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट पूरे नौ दिनों तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 नवंबर 2019 को शेख जायद क्रिकेट स्‍टेडियम में सम्पन्न होगा.

क्रिकेट के इस प्रारूप में दस-दस ओवर के मैच होंगे, मैच की समय अवधि 90 मिनट दी जाएगी. इसका मतलब एक मैच 90 मिनट में ही खत्म हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह समेत दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट से संन्‍यास ले चूके और मौजूदा समय में अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल रहे कई खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-

बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers), डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators), दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls), कर्नाटक टस्कर्स (Karnataka Tuskers), मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians), नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northen Warriors), कलंदर्स (Qalandars) और टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) भाग ले रही हैं. यह भी पढ़ें- बाल दिवस भारत 2019: Children’s Day के मौके पर देखें विराट कोहली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और अन्य भारतीय क्रिकेटरों की बचपन की तस्वीरें

खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है-

डेक्कन ग्लेडिएटर्स: शेन वॉटसन (कप्तान), बेन कटिंग, किरोन पोलार्ड, एंटन डेवसिच, जहीर खान, मोहम्मद शहजाद, फवाद अहमद, शेल्डन कॉटरेल, मिगेल प्रिटोरियस, डैनियल लॉरेंस, भनुका राजपकसा, मैसन क्रेन, इम्तियाज अहमद, जहूर खान, आसिफ खान और शरीफ असदुल्लाह.

नॉर्दन वॉरियर्स: डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, सैम बिलिंग्स, प्रवीन तांबे, लेंडल सिमंस, रेयाद एमरिट, सिकंदर रजा, अंश टंडन, अमीर हयात, असेला गुणरत्ने, मार्क देयाल, जॉर्ज मुंसे, नुवान प्रदीप और निकलोस पूरन.

मराठा अरेबियंस: युवराज सिंह (कप्तान), क्रिस लिन, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, हजरतुल्लाह जजई, मिचेल मैक्लेनाघन, डसुन शनाका, जेम्स फुलर, चैडविक वॉल्टन, एडम लिथ, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद कासिम, शिराज अहमद, नजीर अजीज और उमर जीशान लोहिया.

क्लंदर्स: शाहिद अफरीदी (कप्तान), ल्यूक रोंची, सोहेल अख्तर, लौरी एवंस, समित पटेल, इमरान नजीर, क्रिस जॉर्डन, टॉम बैंटन, टॉम बैंटन, हैरिस रॉफ, अहसान मिर्जा, फिल साल्ट, माज खान, माजिद अली और दिलबर हुसेन.

अबू धाबी: मोइन अली (कप्तान), ल्यूक राइट, कोरी एंडरसन, पारस खड़का, हैरी गर्नी, लुइस ग्रेगरी, रिचर्ड ग्लीसन, निरोशन डिकवेला, बेन लॉफलिन, हेडन वॉल्श, हेडन वॉल्श, रोहन मुस्तफा और रमीज शहजाद. यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा रचने वाले हैं एक और बड़ा कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के से महज दो कदम दूर

बांग्ला टाइगर्स: थिसारा परेरा (कप्तान), कॉलिन इंग्राम, आंद्रे फ्लेचर, राइली रूसो, लियाम प्लंकेट, कैस अहमद, टॉम मूरेस, रॉबी फ्राइलिंक, डेविड वीसे, कोथ्थीगोडा, फरहाद रजा, शेहान जयसूर्या, चिराग सूरी और मोहम्मद अब्दुल हाशेम.

कर्नाटक टस्कर्स: हाशिम अमला (कप्तान), संदीप लामिचाने, पैट्रिक ब्राउन, एविन लुईस, केस्रिक विलियम्स, जॉनसन चार्ल्स, रॉस वाइटली, मलिंडा पुष्पाकुमारा, शपूर जादरान, शफीकुल्लाह शफीक, नाथन रिमिंग्टन, मार्लन सैमुएल्स, उपुल थरंगा, असद पठान, अहमद रजा, और आसिफ मुमताज.

दिल्ली बुल्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जहीर खान, शोएब मलिक, मोहम्मद नबी, आदिल रशीद, सौहेल तनवीर, कुसल परेरा, अली खान, पॉल स्ट्रलिंग, शेरफल रदरफॉर्ड, दुष्मंता चमीरा, डेविड विल्ली, एंजेलो मैथ्यूज, टोबियस वीसे, मुहम्मद उस्मान और वाहिद अहमद

बता दें कि इस लीग का हिस्सा पहले वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल और आरपी सिंह भी रह चुके हैं, लेकिन अब वह नहीं खेल रहे हैं.