Suryakumar Yadav Milestone: सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना रन बनाते ही तोड़ देंगे शिखर धवन का यह खास रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

इस मामले में सूर्यकुमार यादव शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे. शिखर धवन ने 68 टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1,759 रन बनाए हैं. वहीं, सूर्यकुमार ने 49 टी20 में 45.83 की औसत और 174.12 की स्ट्राइक रेट से 1,696 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मुकाबलों की टी20I सीरीज (T20I Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) ने 4 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के उपर टिकी रहेंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के आंकड़े भी बेहद शानदार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सात टी20 मुकाबले खेलते हुए सात पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 179.25 का रहा है. Fastest Hundred In International Cricket: इन दिग्गज बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया हैं सबसे तेज शतक, लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में 64 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव टी20 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

इस मामले में सूर्यकुमार यादव शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे. शिखर धवन ने 68 टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1,759 रन बनाए हैं. वहीं, सूर्यकुमार ने 49 टी20 में 45.83 की औसत और 174.12 की स्ट्राइक रेट से 1,696 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 115 मैच में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं.

इस सूची में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 148 मुकाबलों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं.

Share Now

\