नई दिल्ली, 17 अगस्त. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा कर दी है. धोनी ने 15 अगस्त की शाम 7 बजकर 29 मिनट पर इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया. धोनी के संन्यास लेने के तुरंत बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने 15 अगस्त का दिन एक तय रणनीति के साथ चुना है. क्रिकेट जगत में धोनी-रैना की दोस्ती मशहूर है.
वहीं सुरेश रैना ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि संन्यास का ऐलान करने के बाद एमएस धोनी मुझसे गले मिलकर रोए. रैना ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके संन्यास के ऐलान के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यह भी पढ़ें-Suresh Raina Retires: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
वहीं महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपने पैशन को अलविदा कहते हुए अपने आंसुओं को रोके रखा होगा. साथ ही साक्षी बोली कि आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिए.