Suresh Raina Retires: सुरेश रैना के संन्यास लेने के बाद RJ Raunac ने दी भावभीनी विदाई, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीते शनिवार यानि 15 अगस्त को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सबको चौका दिया. रैना के रिटायरमेंट के बाद उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सुरेश रैना Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh raina) ने बीते शनिवार यानि 15 अगस्त (August 15) को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सबको चौका दिया. रैना के रिटायरमेंट के बाद उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में आरजे रौनक (RJ Raunac) और अब्बास हैदर (Abbas Haiderr) ने भी रैना के लिए शुभकामनाएं दी थीं. रैना ने आरजे रौनक और अब्बास हैदर को शुभकामनाएं देनें के लिए धन्यवाद दिया है.

बता दें कि रैना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए संन्यास की घोषणा की थी. रैना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस तस्वीर में केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रैना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा महेंद्र सिंह धोनी. पूरे दिल से फख्र के साथ, मैं आपके इस सफर में शामिल होना चाहता हूं. शुक्रिया भारत. जय हिंद.

आरजे रौनक द्वारा शेयर किया गया वीडियो:

यह भी पढ़ें- Suresh Raina on MS Dhoni: सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- संन्यास की घोषणा करने के बाद मुझसे गले मिलकर रोए धोनी

सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. रैना के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में सुरेश रैना का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 6005 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में कुल 62 सफलता प्राप्त की है. रैना के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 13 वनडे में 36 और T20 क्रिकेट में 13 सफलता दर्ज है.

Share Now

\