नई दिल्ली. बड़े-बड़े दावों के बीच इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया बुरी तरह से पिट चुकी है. बताना चाहते है कि रविवार को चौथे टेस्ट मैच में हारकर भारत फिलहाल 1-3 से यह सीरीज हार चुका है. पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस हार पर टीम और खिलाड़ियों के बारे में चर्चा की. टीम इंडिया के फैंस को ये हार इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि उसने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया.
इसी कड़ी में बता दें कि टीम इंडिया की करारी हार से निराश सुनील गावस्कर ने कोहली ब्रिगेड को खरी-खरी सुनाई. यह भी पढ़े-सुनील गावस्कर को मिला इमरान खान का न्योता, कहा- सरकार से अनुमति मिली तो ही होंगे शामिल
पूर्व कप्तान गावस्कर ने बल्लेबाजों की दयनीय हालत के बारे में कहा, 'जब आप पांच बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरे हो तो फिर आपको ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहिए कि सिर्फ एक ही बल्लेबाज पर पूरी टीम निर्भर हो. आपको चाहिए कि विराट हमेशा शतक जमाए. वह हर बार ऐसा नहीं कर सकता. वो मनुष्य है. कोहली-रहाणे की साझेदारी के टूटने के बाद अब हम इतना विश्वास नहीं कर सकते कि अन्य बल्लेबाज 60-70 रन बना सके. यह भी पढ़े-इंग्लैंड से टेस्ट मैच हारने के बाद सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी
वही कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रहाणे ही दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 से अधिक रन बनाए. गावस्कर ने कहा, 'साउथ हैम्पटन में मुझे लगता है कि टीम इंडिया की गलतियां सामने दिखीं. एजबेस्टन और लॉर्ड्स में गेंद काफी घूम रही थी, जिसमें बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. मगर यहां दोनों पारियों में मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा. वह अपनी गलती से हारे.
इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच में एक ही पारी में पांच विकेट लेकर झूम रहे तथाकथित भारतीय आलराउंडर सनसनी हार्दिक पांड्या पर भी गावस्कर का गुस्सा खूब निकला. गावस्कर ने कहा, आप हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर कहना चाहते हैं? जो भी उन्हें ऑलराउंडर मानता हो तो माने, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह ऑलराउंडर हैं. यह भी पढ़े-इमरान खान को अब मिला इनका समर्थन, सारी अटकलें हुई खत्म
गौरतलब है कि गावस्कर से पहले पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी कपिल देव से तुलना किए जाने पर हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना की थी. होल्डिंग ने कहा था कि हार्दिक अभी कपिल के आस-पास भी नहीं है. इस बात पर पांड्या ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह कपिल बनना भी नहीं चाहते, उनको इसके बजाए पांड्या ही रहने दिया जाए.