सुनील गावस्कर ने कहा- आईपीएल की चमक और ग्लैमर से ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज की हार की कसक कम नहीं होगी

भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ने मुम्बई में पहला वनडे पांच विकेट से जीत लिया था लेकिन अगले दो वनडे विशाखापत्तनम और चेन्नई में क्रमश: 10 विकेट और 21 रन से गंवा दिए. भारत इस तरह चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हार गया.

Sunil Gavaskar

मुम्बई, 30 मार्च: महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि आईपीएल के आगामी सत्र की चमक और ग्लैमर से इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में मिली 1-2 की हार की कसक कम नहीं होगी. भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भारत ने मुम्बई में पहला वनडे पांच विकेट से जीत लिया था लेकिन अगले दो वनडे विशाखापत्तनम और चेन्नई में क्रमश: 10 विकेट और 21 रन से गंवा दिए. भारत इस तरह चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हार गया. यह भी पढ़ें: IPL 2023: कल से शुरू हो रहा हैं आईपीएल का महाकुंभ, 52 दिन में खेले जाएंगे 70 हाईवोल्टेज मुकाबले; यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल

गावस्कर ने कहा, "भारत का चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारना सुर्खियां बनानी चाहिए थीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सबका ध्यान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग पर लगा हुआ था." उन्होंने कहा, "शायद सभी नहीं, क्योंकि भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ -कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी जो किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े नहीं हैं -के पास सुधार देखने के लिए पूरा आईपीएल रहेगा."

गावस्कर ने गुरूवार को स्पोर्ट्सस्टार में अपने कालम में लिखा, "उम्मीद है कि दुनिया की बेहतरीन टी20 लीग की चमक और ग्लैमर से सीरीज हार की कड़वी यादें नहीं मिटेंगी. इस हार से खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए प्रेरित होना चाहिए."1983 की वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजी के पतन पर भी चिंता जताई. मुंबई में 189 का पीछा करते हुए भारत एक समय 83/5 पर संघर्ष कर रहा था लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया.

भारत विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में 117 रन पर लुढ़क गया और चेन्नई में धीमी पिच पर 270 का पीछा करते हुए 49.1 ओवर में 248 रन पर लुढ़क गया. गावस्कर ने कहा, "इस हार से पता चलता है कि बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. भारतीय बल्लेबाजी पहले जैसी भरोसेमंद नहीं रही है. गेंदबाजी ठीक है और फील्डिंग में भी सुधार देखने को मिला है."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\