सुनील गावस्कर को मिला इमरान खान का न्योता, कहा- सरकार से अनुमति मिली तो ही होंगे शामिल

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान के शपथ समारोह में जाने की बात कही थी. उन्होंने इसको पर्सनल न्योता करार दिया. सिद्धू ने इस दौरान इमरान की जमकर तारीफ की थी.

सुनील गावस्कर और इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. गावस्कर ने कहा कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सीनेटर की तरफ से मेरे पास निमंत्रण आया है. हालांकि सुनील गावस्कर ने रविवार को कहा कि वह क्रिकेट मैदान पर अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का फैसला करने से पहले सरकार की सलाह लेंगे. गावस्कर के अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बता दें कि गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में कहा, ‘मैं सरकार से मंजूरी लेना चाहूंगा। पूर्व कप्तान ने फिलहाल गावस्कर ने अभी जाने का फैसला नहीं किया है. गावस्कर ने कहा कि 'भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की व्यस्तता के कारण मेरा जाना मुश्किल है.

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान के शपथ समारोह में जाने की बात कही थी. उन्होंने इसको पर्सनल न्योता करार दिया. सिद्धू ने इस दौरान इमरान की जमकर तारीफ की थी.

गावस्कर ने कहा, ‘मुझे कल ही निमंत्रण मिला है और यह निमंत्रण पत्र उनके (इमरान) के कार्यालय, उनकी पार्टी की तरफ से आया है. एक तरह से आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया है. मैं यात्रा करना पसंद करूंगा लेकिन क्या मेरे लिये ऐसा संभव है यह अलग मामला है.

उन्होंने कहा, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिये प्रतिबद्ध हूं. अभी तक जैसा मुझे पता है शपथ ग्रहण की तिथि तय नहीं है. गावस्कर ने कहा, ‘अगर यह 15 अगस्त को होती है तो मैं नहीं जा पाऊंगा क्योंकि उस दिन मेरी मां का 93वां जन्मदिन है और इसके अलावा वह भारत का स्वतंत्रता दिवस है. उसी शाम मुझे बाकी तीन मैचों के लिए इंग्लैंड लौटना है.’

बताते चलें कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई 116 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

Share Now

संबंधित खबरें

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Shubman Gill Stats Against New Zealand: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें टीम इंडिया के ODI कप्तान के आकंड़ें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 285 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\