
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. तो उसके दिमाग में बीते कुछ आईसीसी टूर्नामेंट की कड़वी यादें जरूर ताजा होंगी. पिछले एक दशक में न्यूजीलैंड ने कई मौकों पर भारत को बड़े झटके दिए हैं. यही नहीं, आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के साथ एक अजीब संयोग दो बार हो चुका है, जो अगर इस बार भी दोहराया गया, तो ट्रॉफी हाथ से फिसल सकती है. यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये 5 फैक्टर तय करेंगे खिताबी मुकाबले का परिणाम, डाले इसपर एक नजर
न्यूजीलैंड को लीग मैच में हराने के बाद फाइनल में आमना-सामना
इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही ग्रुप स्टेज में भिड़ चुके हैं, जहां टीम इंडिया ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन यही एक बड़ी चिंता भी है. अगर पिछले 10 सालों के आईसीसी वनडे टूर्नामेंट देखें, तो दो बार ऐसा हुआ है जब भारत ने लीग स्टेज में किसी टीम को हराया, लेकिन फाइनल में उसी टीम से हार गया।.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान से हार की याद
साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे, जहां भारतीय टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 124 रनों से हराया था. लेकिन जब यही दोनों टीमें फाइनल में टकराईं, तो हालात बदल गए. पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त दी और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पर होगी पैसों की बारिश, जानिए रनरअप और बाकि टीमों को कितनी मिलेगी इनामी राशि
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
इसके बाद साल 2023 के वनडे विश्व कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय टीम ने अपने सभी ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत भी शामिल थी. लेकिन जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं, तो ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत को 6 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
क्या इस बार टूटेगा ये संयोग?
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वही स्थिति बन गई है. भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया था और अब फाइनल में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी. बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार भी इतिहास खुद को दोहराएगा, या फिर रोहित शर्मा की टीम इस संयोग को तोड़कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी? दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले हैं, जिससे उसे वहां की पिच और परिस्थितियों की अच्छी समझ है. लेकिन न्यूजीलैंड के लिए भी यह मैदान नया नहीं है, क्योंकि लीग मैच भी इसी मैदान पर हुआ था. ऐसे में दोनों टीमें बराबरी की टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
क्या इस बार भारत इतिहास रचेगा?
टीम इंडिया के पास इस बार इतिहास रचने का शानदार मौका है. अगर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस फाइनल में जीत दर्ज करती है, तो वह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगी. लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह टीम कई मौकों पर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुकी है.