India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जिससे एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का रोमांच लौट आया है. इससे पहले, साल 2000 में नैरोबी के जिमखाना ग्राउंड में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब, 25 साल बाद, दोनों टीमें एक बार फिर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी. यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये 5 फैक्टर तय करेंगे खिताबी मुकाबले का परिणाम, डाले इसपर एक नजर
भारत की तीसरी ट्रॉफी या न्यूजीलैंड का दूसरा खिताब?
भारतीय टीम अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है. साल 2002 में, भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता बने थे, जबकि 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस बार रोहित शर्मा की टीम के पास तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने और दूसरी बार इसे पूरी तरह जीतने का मौका है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में यह खिताब अपने नाम किया था और इस बार वे दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
लगातार चौथा आईसीसी फाइनल खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि यह उनका लगातार चौथा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल है. भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल खेले थे, लेकिन दोनों में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार वापसी करते हुए ट्रॉफी जीती थी. अब, रोहित शर्मा की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतकर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पुरस्कार राशि
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल $6.9 मिलियन (लगभग ₹60.06 करोड़) की पुरस्कार राशि तय की है, जो 2017 संस्करण की तुलना में 53% अधिक है.
- टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को $125,000 (लगभग ₹1.08 करोड़) मिले
- ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए टीम को $34,000 (लगभग ₹2.95 करोड़) का इनाम दिया गया.
- न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीते, जिससे उन्हें $68,000 (लगभग ₹59 लाख) मिले.
- भारत ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीते, जिससे उसे $102,000 (लगभग ₹88 लाख) मिले.
फाइनल जीतने पर कितनी मिलेगी इनामी राशि?
फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को $2.24 मिलियन (लगभग ₹19.49 करोड़) की भारी-भरकम इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता टीम को $1.12 मिलियन (लगभग ₹9.74 करोड़) प्राप्त होंगे. यदि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतती है, तो उसे कुल $2.46 मिलियन (लगभग ₹21.4 करोड़) की राशि मिलेगी. वहीं, यदि न्यूजीलैंड खिताब अपने नाम करता है, तो उन्हें $2.43 मिलियन (लगभग ₹21.1 करोड़) मिलेंगे. हालांकि, अगर भारत उपविजेता बनता है, तो उसे $1.34 मिलियन (लगभग ₹11.6 करोड़) मिलेंगे, जबकि न्यूजीलैंड को $1.31 मिलियन (लगभग ₹11.4 करोड़) प्राप्त होंगे.













QuickLY