IPL 2021: आईपीएल पोस्ट में इमरान ताहिर और फॉफ डू प्लेसिस की अनदेखी करने पर डेल स्टेन ने की सीएसए की आलोचना

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर आईपीएल 2021 के पोस्ट में फॉफ डू प्लेसिस और इमरान ताहिर की अनदेखी करने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आलोचना की है. सीएसए ने चेन्नई के लिए खेलने और आईपीएल 2021 का विजेता बनने पर बधाई देते हुए सिर्फ लुंगी एनगिदी का उल्लेख किया जो टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा हैं.

सीएसके (Photo Credits: Twitter/IPL)

दुबई, 16 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सोशल मीडिया पर आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पोस्ट में फॉफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) की अनदेखी करने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की आलोचना की है. सीएसए ने चेन्नई के लिए खेलने और आईपीएल 2021 का विजेता बनने पर बधाई देते हुए सिर्फ लुंगी एनगिदी (Lungi Ngidi) का उल्लेख किया जो टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा हैं.

डू प्लेसिस और ताहिर टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं हैं और इनकी सीएसए ने पोस्ट में अनदेखी की. सीएसए ने पोस्ट कर लिखा, "चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 का खिताब जीतने पर बधाई एनगिदी. "डू प्लेसिस ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2021 में 633 रन बनाए और फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली जिसके दम पर चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 193 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था. यह भी पढ़े: IPL 2021: सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

स्टेन ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, "इस अकाउंट को कौन चला रहा है. डू प्लेसिस और ताहिर रिटायर नहीं हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने सीएसए को वर्षो तक अपनी सेवाएं दी है और इनके नाम तक का उल्लेख नहीं किया गया. "हालांकि, इस पोस्ट को बाद में डिलीट किया गया. एक अन्य ट्वीट में स्टेन ने लिखा, "सीएसए ने अब कमेंट सैक्शन को ब्लॉक कर दिया है. एक सलाह देना चाहता हूं, सही चीजें करें. पोस्ट को डिलीट कर और सभी लोगों को शामिल करें और खुद को शर्मिदगी से बचाएं. "

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\