IPL 2021: सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: Twitter/CSK)

मुंबई: शुक्रवार को सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 27 रन से हराया. इसी के साथ सीएसके ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता. सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा (24 साल) बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 635 रन बनाए. IPL 2021 Final, CSK vs KKR: सीएसके ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराकर चौथी बार बना चैंपियन

केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन बनाकर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल से आगे निकल गए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन की पारी खेली. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने एक शतकीय पारी भी खेली. इस आईपीएल में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए हैं. ऋतुराज के सलामी जोड़ीदार फाफ डू प्लेसी ने फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली और 59 गेंदों में 86 रन बनाए. फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल 2021 में 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है. सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से रन बनाए हैं. बता दें कि आईपीएल भले ही पूरी तरह से भारतीय लीग मानी जाती है लेकिन हर साल अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें विदेशी खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक कुल 13 सीजन खेले गए हैं. जिसमें चार बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है तो वहीं विदेशी बल्लेबाज इस खिताब को नौ बार अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज शॉन मार्श के ने पंजाब के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी. उनके अलावा भी सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, केएल राहुल और कई अन्य खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप हासिल की है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी. घरेलू क्रिकेट में भी ऋतुराज गायकवाड़ एक बड़ा नाम है और सीएसके ने इस प्रतिभा को पहचानते हुए अपने साथ शामिल किया. अब देखना दिलचस्प होगा की अगले सीजन में सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करती हैं या नहीं.