Ashes 2019: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2019 के पांचवे टेस्ट मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बल्ले से 130 रन और निकलते ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि फिलहाल यह उपलब्धि इंग्लैंड के बल्लेबाज वैली हैमंड (Wally Hammond) के नाम दर्ज है.
वैली हैमंड ने यह कारनामा मात्र 80 टेस्ट मैच की 131 पारियों में किया था. वहीं दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम आता है. सहवाग ने 7000 का आकड़ा अपने 134वें पारी में हासिल किया था.
बता दें कि फिलहाल स्टीव स्मिथ के नाम 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 122 पारियों में 6870 रन दर्ज है. इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक और 26 अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट मैच में स्मिथ का व्यक्तिगत हाई स्कोर 239 रन है. यह भी पढ़ें- Ashes 2019, 4th Test: रिकी पोंटिंग ने खोला स्टीव स्मिथ का राज, बताया इस तरीके से हो सकते हैं आउट
मौजूदा एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पांच पारियों में 671 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं.