England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 अगस्त(गुरुवार) से लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय समयनुसार 03:30 PM से खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले का गेंदबाजी का फैसला किया है. धनंजय ने टॉस के समय बताया कि पहले घंटे में हमेशा स्विंग होती है. निसांका सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में है. मैनचेस्टर से बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रूरत है. वही, पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता मिलने के बाद ओली पोप ने कहा कि हम बल्लेबाजी करने जा रहे थे. जब आप लॉर्ड्स पहुँचते हैं, तो आप ऊपर देखते हैं और फिर नीचे देखते हैं, यही वे कहते हैं. वह खासकर क्रिकेट के घर पर सफेद शर्ट को फिर से पहनने के लिए उत्साहित हैं. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के टॉस से पहले इंग्लैंड और श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, देखें टीम में इन बदलाव के साथ उतरेगी दोनों पक्ष
श्रीलंका ने जीता टॉस
Sri Lanka have won the toss and chosen to bowl first at Lord's 🪙
Let's go, lads! 💪
— England Cricket (@englandcricket) August 29, 2024
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके
JUST IN: Sri Lanka make two changes to their XI for the second #ENGvSL Test at Lord's 🇱🇰
Pathum Nissanka comes in for Kusal Mendis; Lahiru Kumara replaces Vishwa Fernando pic.twitter.com/vW9OvBbN4O
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 28, 2024
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, ओली पोप (सी), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर
JUST IN: Olly Stone will play his first Test in three years, replacing the injured Mark Wood in England's XI to face Sri Lanka at Lord's 🏴 #ENGvSL pic.twitter.com/dJeDB7S383
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 27, 2024
🔄 We've made one change from Old Trafford...
Welcome, Olly Stone 🤝
— England Cricket (@englandcricket) August 27, 2024
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इंग्लैंड के पास घरेलू मैदान का फायदा और अच्छी फॉर्म है, जबकि श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिए अपने खेल को बेहतर बनाना होगा. क्या श्रीलंका वापसी कर पाएगा या इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा जमाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.