Sri Lanka Women Beat Ireland Women, 3rd ODI ICC Championship Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

आयरलैंड की तरफ से अर्लीन केली ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. अर्लीन केली के अलावा लिआ पॉल 19 रन बनाई. श्रीलंका की ओर से अचिनी कुलसुरिया और कप्तान चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की. इन दोनों के अलावा कप्तान सचिनी निसंसाला ने दो विकेट ली. श्रीलंका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 123 रन बनाने थे.

श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka Women National Cricket Team Beat Ireland Women National Cricket Team , 3rd ODI Scorecard: आज आयरलैंड राष्ट्रिय महिला क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रिय महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी चैंपियनशिप मैच का तीसरा वनडे खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफ़ास्ट (Belfast) के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब स्टेडियम (Civil Service Cricket Club Stadium) में खेला गया. तीसरे वनडे में श्रीलंका ने आयरलैंड को आठ से हरा दिया हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में आयरलैंड (Ireland) की टीम ने पहला और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं.

वहीं, तीसरे मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं महज 28 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. आयरलैंड की पूरी टीम महज 46.3 ओवर 122 रन बनाकर सिमट गई. Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर आईसीसी का बड़ा ऐलान, बांग्लादेश की जगह यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट

आयरलैंड की तरफ से अर्लीन केली ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. अर्लीन केली के अलावा लिआ पॉल 19 रन बनाई. श्रीलंका की ओर से अचिनी कुलसुरिया और कप्तान चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की. इन दोनों के अलावा कप्तान सचिनी निसंसाला ने दो विकेट ली. श्रीलंका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 123 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने महज 23.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रनों की पारी खेली. हर्षिता समरविक्रमा के अलावा कप्तान चमारी अथापत्थु ने भी 48 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से अवा कैनिंग और फ्रेया सार्जेंट को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

\