Sri Lanka vs West Indies, 3rd T20I Key Players To Watch: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 163 रन का लक्ष्य दिया है. जिसके बाद रन चेस करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 16.1 ओवर में महज 89 रन बनाकर सिमट गई है. श्रीलंका की तरफ से दूनिथ वेलालाज ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए और वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पावेल ने सबसे अधिक 20 रन बनाए हैं.
Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 3rd T20I Match: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 2024 (T20 Series 2024) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. सीरीज के तीसरे मुकाबले से विजेता टीम का फैसला होगा. इस सीरीज में श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलांका (Charith Asalanka) कर रहे हैं. जबकि, वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 163 रन का लक्ष्य दिया. जिसके बाद रन चेस करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 16.1 ओवर में महज 89 रन बनाकर सिमट गई है. श्रीलंका की तरफ से दूनिथ वेलालाज ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए और वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पावेल ने सबसे अधिक 20 रन बनाए हैं. Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Preview: इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा दबदबा, तीसरे दिन के खेल से पहले जानें मिनी बैटल, पिच, मौसम और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, वेस्टइंडीज ने आठ मैच अपने नाम किए हैं. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है. दोनों के बीच एक रोमंचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
ब्रैंडन किंग: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में है. पहले टी20 मुकाबले में ब्रैंडन किंग ने 33 गेंद में 63 रन बनाए थे. ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है. कल के मुकाबले में भी ब्रैंडन किंग अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
एविन लुईस: एविन लुईस वेस्टइंडीज के काफी अनुभवी ओपनर है. पहले टी20 मुकाबले में एविन लुईस ने दूसरे छोर से साथ देते हुए अर्धशतक लगाया है. कल के मुकाबले में एविन लुईस विस्फोटक पारी खेल सकते हैं.
चैरिथ असलांका: पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने कमांडो मेंडिस के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला था. चैरिथ असलांका ने 35 गेंद में 59 रन बनाए हैं.
कामिन्दु मेंडिस: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कामिन्दु मेंडिस काफी अच्छी फार्म में है. कामिन्दु मेंडिस ने पहले टी20 मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ा है. कल के मुकाबले में भी कामिन्दु मेंडिस कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ.