Sri Lanka vs West Indies 3rd T20 2024 Dream11 Team Prediction: तीसरे टी20 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.
Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 3rd T20 2024 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की.अब सीरीज के तीसरे मुकाबले से विजेता टीम का फैसला होगा. श्रीलंका की टीम तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम तीसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी और श्रीलंका को सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी. इस सीरीज में श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलांका कर रहे हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Sri Lanka vs West Indies 3rd T20 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होगी कड़ी टक्कर, जीतने वाली सीरीज पर जमाएगी कब्जा; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, वेस्टइंडीज ने भी 8 मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में दोनों टीमें तीसरे टी20 को जीतना चाहेंगी और हेड टू हेड रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगी. इसके अलावा एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सूखी होगी. बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों का सामना करना अच्छा हालांकि, अगर गेंदबाज अपनी गति में बदलाव करते हैं तो इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल होगा. दांबुला में स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, उन्हें बीच के ओवरों में काफी मदद मिलने की संभावना है. इसके अलावा स्पिनर दूसरी पारी में और भी घातक साभित होंगे, क्योंकि सूखी सतह उन्हें पर्याप्त टर्न दिलाने में मदद करेगी. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
पथुम निसांका एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा कुसल परेरा और कप्तान चरिथ असलांका को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस और ब्रैंडन किंग को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. एविन लुईस अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में श्रीलंका के कुसल मेंडिस को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से कामिंडु मेंडिस और डुनिथ वेल्लालेज एक अच्छा विकल्प होंगे. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ और रोमारियो शेफर्ड अच्छा विकल्प होंगी. इसके अलावा गेंदबाजी में महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ और नुवान तुषारा इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस. इसके अलावा शाई होप का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में एक ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: पथुम निसांका, चरिथ असलांका (एविन लुईस, ब्रैंडन किंग और कुसल परेरा अपनी चॉइस के अनुसार परिवर्तन कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेल्लालेज, रोस्टन चेज़ और रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज: महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, गुडाकेश मोटी.
कप्तान और उपकप्तान: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), डुनिथ वेल्लालेज (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा.
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ.