Sri Lanka vs New Zealand Test Head To Head: श्रीलंका या न्यूजीलैंड टेस्ट में कौन है सिकंदर, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरान किया था.
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Test Head To Head: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरान किया था. जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम एक टेस्ट मैच के लिए हाल ही में भारत आई थी. लेकिन बारिश के कारण टेस्ट मैच रद्द हो गया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में श्रीलंका की टीम सात मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 36 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है. वहीं कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 3 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 36 अंक है और टीम तीसरे स्थान पर है. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 9 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 7 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. जबकि पांच टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.
लंकाई टीम 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सकी है
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.
यहां देखें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: पहला टेस्ट 18 से 23 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से)
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से).
दोनों टीमों की स्क्वाड
श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलान रथ्नायके
न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग