Sri Lanka vs New Zealand 2nd T20I 2024 Pitch Report And Weather Update: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और दांबुला के मौसम का हाल

अपने पिछले कुछ मुकाबलों में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया है. नए मुख्य कोच सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में टीम ने सभी प्रारूपों में बेहतरीन नतीजे हासिल किए हैं. कप्तान चरित असलंका की अगुवाई में श्रीलंका घरेलू मैदान पर अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न्यूज़ीलैंड को कड़ी चुनौती देना चाहेगा.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd T20I Match: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की अगुवाई चरित असलांका (Charith Asalanka) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में हैं. Sri Lanka vs New Zealand 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को कड़ी टक्कर देने उतरेगी न्यूजीलैंड, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.3 ओवरों में महज 135 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज तीन रन पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी. ऐसे में फिर एक बार श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. कीवी टीम के लिए श्रीलंका को उसके घर में हराना इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है.

अपने पिछले कुछ मुकाबलों में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया है. नए मुख्य कोच सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में टीम ने सभी प्रारूपों में बेहतरीन नतीजे हासिल किए हैं. कप्तान चरित असलंका की अगुवाई में श्रीलंका घरेलू मैदान पर अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न्यूज़ीलैंड को कड़ी चुनौती देना चाहेगा.

बल्लेबाजी में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा मुख्य बल्लेबाज होंगे. पथुम निसांका ने हाल के मुकाबलों में 291 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, न्यूज़ीलैंड इस सीरीज में अपने नए कप्तान मिशेल सैंटनर के अगुवाई में खेल रहा है. टीम को लगभग पांच महीनों के बाद T20 मुकाबलों में वापसी करनी है. बल्लेबाजी में ग्लेन फिलिप्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, और मार्क चैपमैन टीम के प्रमुख स्तंभ हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs NZ Head To Head Record)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, श्रीलंका ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला.

पिच रिपोर्ट (SL vs NZ Pitch Report)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज दांबुला में खेला जाएगा. रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 176 रन के आसपास है. इस मैदान पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. पहली पारी में औसत स्कोर 176 रन हो सकता है. दांबुला की पिच पर पीछा करना आसान माना जाता है, इसलिए दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

मौसम का हाल (Weather Report)

दांबुला में मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से खेल में रुकावट आ सकती है. मौसम गरम और उमस भरा रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थकान का सामना करना पड़ सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुनिथ वेलालगे.

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, मिचेल हे, मार्क चैपमैन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जेकब डफी, जोश क्लार्कसन, इश सोढ़ी, ज़क फोल्क्स.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

\