Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Day 5 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा पांचवें दिन का खेल, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों की जरूरत; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल आज यानी 20 सितम्बर को गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जाएगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की 68 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 68 रनों की जरूरत है.
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Day 6 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल आज यानी 23 सितम्बर को गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जाएगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की 68 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 68 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड की ओर से रचीन रविंद्र 158 गेंदों में 91 रन और एजाज पटेल 15 गेंदों 0 रन पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से रमेश मेंडिस ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रबाथ जयसूरिया ने तीन विकेट, असिथ फर्नांडो ने एक विकेट और धनंजया डे सिल्वा को एक विकेट मिला. पांचवें दिन का खेल काफी रोमांचक है. यह भी पढें: How To Watch Enlgand vs Australia, 3rd ODI Live Streaming In India: तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल कब खेला जाएगा?
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल 23 सितम्बर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
श्रीलंका प्लेइंग 11: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के