Sri Lanka vs Australia Test Stats: टेस्ट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
SL vs AUS (Photo: @OfficialSLC/@CricketAus)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Test Stats: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी से होगा. पहला दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज होगी. टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद उतरेगी. इसके अलावा श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी हैं. श्रीलंका ने इस चक्र में अब तक खेले गए 11 मैचों में से छह में हार का सामना किया है.

यह भी पढें: Suryakumar Yadav Record At Rajkot: सूर्यकुमार यादव का राजकोट में शानदार रिकॉर्ड, तीसरे टी20 में खेल सकते हैं बड़ी पारी

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 से सीरीज जीत के उतरेगी. भारत के खिलाफ सीरीज जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. दोनों टीमें अगले चक्र के लिए इस सीरीज में अपनी तैयारियों को मजबूत कर सकतीं हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं दोनों टीमों के बीच टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट में 33 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 33 में से 20 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 8 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. लेकिन पाकिस्तान को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के माइकल एडवर्ड किलीन हसी ने बनाए हैं. माइकल हसी ने श्रीलंका के खिलाफ 8 मैचों की 13 पारियों में 110.44 की औसत और 59.37 स्ट्राइक रेट के साथ 994 रन बनाए हैं. इस दौरान माइकल हसी ने 2 अर्धशतक और 5 शतक जड़ा है और 142 रन बेस्ट स्कोर है.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया) - 994

रिकी थॉमस पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 975

महेला डी सिल्वा जयवर्धने (श्रीलंका) - 969

कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 878

पिन्नादुवागे अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका) - 803

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के रंगना हेराथ ने चटकाए हैं. रंगना हेराथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 22.63 की औसत और 2.85 की इकॉनमी के साथ 66 विकेट चटकाए हैं.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)

रंगना हेराथ (श्रीलंका) - 66

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 59

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 54

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 51

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 46

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका (फिटनेस के आधार पर), ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे , निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर