Sri Lanka vs Australia, 1st ODI Match 2025 Full Highlights: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में श्रीलंका ने बनाई बढ़त, महेश थीक्षाना ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का पूरा हाइलाइट्स

पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 55 रन के स्कोर पर टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान चैरिथ असलांका और डुनिथ वेलालेज ने मिलकर पारी को संभाला.

SL vs AUS (Photo: @OfficialSLC)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Video Highlights: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 12 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका (Charith Asalanka) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ (Steven Smith) कर रहे हैं. Sri Lanka vs Australia, 1st ODI Match 2025 Scorecard: कोलंबो वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराया, महेश थीक्षाना ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

यहां देखें SL बनाम AUS मैच का पूरा हाइलाइट्स:

पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 55 रन के स्कोर पर टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान चैरिथ असलांका और डुनिथ वेलालेज ने मिलकर पारी को संभाला.

श्रीलंका की पूरी टीम 46 ओवरों में महज 214 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से कप्तान चैरिथ असलांका ने सबसे ज्यादा 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान चैरिथ असलांका ने 126 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्के लगाए. कप्तान चैरिथ असलांका के अलावा डुनिथ वेलालेज ने 30 रन बनाए.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. सीन एबॉट के अलावा स्पेंसर जॉनसन, एरोन हार्डी और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 215 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी आगाज निराशाजनक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 33.5 ओवर में महज 165 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान ने 38 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का जड़ा. एलेक्स कैरी के अलावा आरोन हार्डी ने 32 रन बटोरे.

वहीं, श्रीलंका की टीम को असिथा फर्नांडो ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाना ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. महेश थीक्षाना के अलावा असिथा फर्नांडो और डुनिथ वेलालेज ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

Tags

Aaron Hardie Adam Zampa Alex Carey Asitha Fernando aus vs sl odi Australia Squad For Champions Trophy 2025 Australian Men’s Cricket Team Avishka Fernando Charith Asalanka Cooper Connolly Dunith Wellalage Eshan Malinga Jake Fraser McGurk janith liyanage Kamindu Mendis Kusal Mendis L vs AUS 1st ODI Full Highlights L vs AUS 1st ODI Highlight L vs AUS 1st ODI Highlights L vs AUS 1st ODI Live Streaming L vs AUS 1st ODI Live Streaming In India L vs AUS 1st ODI Video Highlights Maheesh Theekshana Marnus Labuschagne Matthew Short Nathan Ellis Pathum Nissanka Sean Abbott SL vs AUS sl vs aus 1st odi sl vs aus live sl vs aus odi Spencer Johnson sri lanka national cricket team sri lanka national cricket team vs australian men’s cricket team match scorecard Sri Lanka vs Australia Sri Lanka vs India srilanka vs aus Steven Smith Wanindu Hasaranga where to watch sri lanka national cricket team vs australian men’s cricket team अविष्का फर्नांडो असिथा फर्नांडो आरोन हार्डी ईशान मलिंगा एडम जम्पा एलेक्स कैरी कामिंडु मेंडिस कुसल मेंडिस कूपर कोनोली चैरिथ असलांका जेक फ्रेज़र-मैकगर्क जेनिथ लियानगे डुनिथ वेललेज नाथन एलिस पथुम निसांका महीश थीक्षाना मार्नस लाबुशेन मैथ्यू शॉर्ट वानिंदु हसरंगा श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीन एबॉट स्टीवन स्मिथ स्पेंसर जॉनसन

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Captaincy Record In ICC Tournament: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन; यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें

Rohit Sharma New Milestone: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने

Team India In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 5वीं बार पहुंची टीम इंडिया, खिताबी मुकाबले 'मेन इन ब्लू' का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन; यहां देखें आकंड़ें

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Match Pitch Report And Weather Update: लाहौर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\