SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2 Stats And Record Preview: फाइनल मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे की जंग, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में कमाल की शुरुआत की थी और शुरूआती 9 मैचों में से 8 मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की थी. लेकिन बाद में राजस्थान रॉयल्स की गाड़ी कुछ पटरी से उतर गई थी. लेकिन एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगता है कि टीम फिर से जीत की राह पर लौट चुकी है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2 Records and Approaching Milestones: चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का दूसरा क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टकराएंगी. इस मैच में जो टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि जो टीम जीतेगी वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से टकराएगी. 2 मुकाबलों के बाद 17वें सीजन के विजेता का पता चल जाएगा.

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में कमाल की शुरुआत की थी और शुरूआती 9 मैचों में से 8 मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की थी. लेकिन बाद में राजस्थान रॉयल्स की गाड़ी कुछ पटरी से उतर गई थी. लेकिन एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगता है कि टीम फिर से जीत की राह पर लौट चुकी है. Sanju Samson Stats In IPL 2024: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन तोड़ सकते हैं CSK के कप्तान का रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

दूसरी तरफ, अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह टॉप 2 में बनाई थी. लेकिन क्वालिफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम का सामना 26 जून को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. जो टीम हारेगी, उस टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था. राजस्थान रॉयल्स अब तक दो बार क्वालिफायर-2 में पहुंची है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को एक बार जीत मिली, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स पहली बार क्वालिफायर-2 मुकाबला खेली थी और उसे कोलकाता में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से हराया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला था. लेकिन इस बार संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थीं, लेकिन खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से हार मिली थीं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 1000 रन पूरे करने के लिए 73 रनों की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के घातक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 26 रनों की दरकार है.

Share Now

\