आईपीएल 2019: हैदराबाद ने पंजाब को 45 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
डेविड वॉर्नर (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 45 रनों से मात देकर अपनी आईपीएल (IPL) प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 167/8 रन ही बना पाई. हैदराबाद (SRH) ने 12 मैचों में छठी जीत हासिल की. दूसरी तरफ 12 मैचों में 7वीं हार के साथ पंजाब (KXIP) की राह मुश्किल हो गई है. पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 ही रन बना सकी. हैदराबाद (SRH) के लिए इस मैच में वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली. यह इस सीजन में उनका आखिरी मैच था. वे इसके बाद वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया (Aus) वापस लौट जाएंगे. उन्होंने 12 मैच में 692 रन बनाए. इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल है.

पंजाब (KXIP) की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) ने 79 रनों की पारी खेली, जो नाकाफी साबित हुई. हैदराबाद (SRH) के लिए राशिद खान (Rashid Khan) और खलील अहमद ने 3-3 विकेट झटके. संदीप शर्मा को पारी के आखिरी ओवर में दो सफलताएं मिलीं. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: वार्नर के अर्धशतक के दम पर पंजाब को मिला 213 रनों का लक्ष्य

इससे पहले पंजाब की शुरुआत खराब रही. क्रिस गेल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए. मयंक अग्रवाल ने 27 रन का योगदान दिया. उन्होंने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की.

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 20 ओवरों में 167/8 रन बनाए. केएल राहुल (79 रन, 56 गेंदों में) को खलील अहमद ने लौटाया.