SRH vs KKR 35th IPL Match 2020: डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, कोलकाता नाईट राइडर्स करेगी पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 2020 के 35वें मुकाबले में रविवार यानि आज डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच अबू धाबी स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

SRH vs KKR 35th IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 35वें मुकाबले में रविवार यानि आज डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक दोनों ही टीमों ने मिला जुला प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां अपने आठ मुकाबलों के बाद तीन जीत और पांच हार के बाद 6 (+0.009) अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्थित है, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम हैदराबाद से थोड़ी अच्छी स्थिति में है. जी हां कोलकाता की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद चार हार और चार जीत के बाद 8 (-0.684) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- MI vs KKR 32nd IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता की टीम में Chris Green को मिला मौका, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और बासिल थम्पी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन और वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

\