South Africa Women Cricket Team vs England Women National Cricket Team T20I Stats: साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 24 नवंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप के समापन के बाद दोनों टीमों पहली आगामी श्रृंखला पहली होगी. प्रोटियाज लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही और फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. जबकि इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से अपना अंतिम ग्रुप स्टेज गेम हारने के बाद नॉकआउट में पहुंचने में विफल रही और दूसरा टी20 विश्व खिताब जीतने का उनका सपना टूट गया. हालांकि इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: South Africa Women vs England Women 1st T20I 2024 Live Streaming: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक टी20 मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका महिला टीम की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के कंधो पर होगी। इसके अलावा एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क सुने लुस और नॉनकुलुलेको म्लाबा सहित कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड कमान की हीथर नाइट के हाथों में है. इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन सहित कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला की टीम टी20 में अब तक 25 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 25 में से 20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है की इंग्लैंड की ज्यादा मजबूत है. ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम को अपने घर में जीतने के अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के चार्लोट मैरी एडवर्ड्स ने बनाए हैं. चार्लोट मैरी एडवर्ड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 मैचों की 15 पारियों में 54.10 की औसत के साथ 541 रन बनाए हैं. इस दौरान चार्लोट मैरी एडवर्ड्स ने 4 अर्धशतक जड़ा है और 76* रन बेस्ट स्कोर है.
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज
चार्लोट मैरी एडवर्ड्स (इंग्लैंड ) - 541
सारा जेन टेलर (इंग्लैंड) - 445
डेन वैन नीकेर्क (साउथ अफ्रीका) - 421
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड ) - 304
मिग्नॉन डु प्रीज़ (साउथ अफ्रीका) - 281
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल ने चटकाई हैं. आन्या श्रुबसोल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 मैचों की 13 पारियों में 14.00 की औसत और 5.60 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट चटकाई हैं.
साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 गेंदबाज
आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड) - 19
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 16
शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका) - 16
कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 15
जेनिफर लुईस गन (इंग्लैंड) - 13
दोनों टीमों की स्क्वाड
साउथ अफ्रीका महिला टी20 टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, क्लो ट्रायॉन, फेय ट्यूनीक्लिफ.
इंग्लैंड महिला टी20 टीम: हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, पेगे स्कोफील्ड, नेट साइवर-ब्रंट, लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट- कमेरा