
West Indies Women's Cricket Team vs South Africa Women's National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Scorecard Update: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20आई श्रृंखला (WI-W vs SA-W T20I Series 2025) का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) को बारबाडोस (Barbados) के केव हिल स्थित थ्री डब्ल्यूज ओवल (Three Ws Oval, Cave Hill) मैदान पर खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को 50 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज़ 2-1 से गंवाई थी, जबकि उससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें दोनों फॉर्मेट में 3-0 की हार का सामना करना पड़ा था. अब जब साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मरिज़ाने कैप टीम में लौट आई हैं, तो अफ्रीकी टीम इस सीरीज़ की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) कर रहीं हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: WI W vs SA W 1st T20I 2025 Live Toss & Scorecard: पहले टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीती टॉस, दक्षिण अफ्रीका दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
🚨 MATCH RESULT 🚨
A fantastic and dominant performance from the Proteas Women to seal the opening T20I in style! 💪🔥
A complete team effort with bat and ball, setting the tone for the series in emphatic fashion 🇿🇦👏
They take a 1-0 lead and are firmly set up for the battles… pic.twitter.com/Fj9yTIfprD
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) June 20, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 25 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद तज़मिन ब्रिट्स और नादिन डी क्लार्क ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज तज़मिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 98 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान तज़मिन ब्रिट्स ने 63 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए. तज़मिन ब्रिट्स के अलावा नादिन डी क्लर्क ने 21 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को जहज़ारा क्लैक्सटन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से जहज़ारा क्लैक्सटन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जहज़ारा क्लैक्सटन के अलावा अफ़ी फ्लेचर और आलिया एलेने ने एक-एक विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 184 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 49 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 133 रन ही बना सकीं. वेस्टइंडीज की तरफ से जैनिलिया ग्लासगो ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान जैनिलिया ग्लासगो ने 44 गेंदों पर पांच चौके लगाए. जैनिलिया ग्लासगो के अलावा चिनेल हेनरी ने 26 रन बटोरे.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को मैरिज़ेन कप्प ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैरिज़ेन कप्प ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मैरिज़ेन कप्प के अलावा नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका और नादिन डी क्लार्क ने विकेट चटकाए. सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 22 जून को बारबाडोस के केव हिल स्थित थ्री डब्ल्यूज ओवल में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 183/6, 20 ओवर (लॉरा वोल्वार्ड्ट 9 रन, तज़मिन ब्रिट्स नाबाद 98 रन, मैरिज़ेन कप्प 2 रन, नादिन डी क्लर्क 21 रन, मियां स्मिट 9 रन्स, क्लो ट्रायॉन 16 रन, एनेरी डर्कसन 5 रन और काराबो मेसो नाबाद 5 रन.)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (जहज़ारा क्लैक्सटन 3 विकेट, अफ़ी फ्लेचर 1 विकेट और आलिया एलेने 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: 133/6, 20ओवर (कियाना जोसेफ 5 रन, हेले मैथ्यूज 19 रन, रियलेना ग्रिमोंड 4 रन, शेमाइन कैंपबेल 16 रन, चिनेले हेनरी 26 रन, शबिका गजनबी 0 रन, जैनिलिया ग्लासगो नाबाद 53 रन और आलिया एलेने नाबाद 1 रन.)
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (मारिज़ैन कप्प 2 विकेट, नॉनकुलुलेको म्लाबा 1 विकेट, अयाबोंगा खाका 1 विकेट और नादिन डी क्लार्क 1 विकेट).