SA vs IRE 2nd ODI 2024 Preview: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
दक्षिण अफ़्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरा वनडे मुकाबला 04 अक्टूबर(शुक्रवार) को अबू धाबी(Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम(Sheikh Zayed Stadium) में शाम 05:00 PM बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 04:30 PM को होगा.
South Africa National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team 2nd ODI 2024 Preview: दक्षिण अफ़्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 04 अक्टूबर(शुक्रवार) को अबू धाबी(Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम(Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 271 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली. वही, ट्रिस्टन स्टब्स ने 79 रन बटोरे. आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वही, क्रेग यंग ने तीन विकेट अपने नाम किए. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटे तबरेज शम्सी, जानें क्या है वजह
आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 272 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के टीम का आगाज बढ़िया नहीं हुआ और महज 52 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. आयरलैंड की पूरी टीम 31.5 ओवर में महज 132 रन बनाकर सिमट गई. आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. एंड्रयू बालबर्नी और कर्टिस कैम्फर ने 20-20 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए लिज़ाद विलियम्स ने घातक गेंदबाजी से सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जबकि लुंगी एनगिडी और ब्योर्न फोर्टुइन ने दो-दो विकेट लिए.
वनडे में साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड(IRE vs SA ODI Head To Head Records): साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड अब तक कुल 9 एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमे से 7 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी हैं. वही, आयरलैंड को 1 मैच में जीत मिली है. जिसमें से एक मैच रद्द हुई हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
दक्षिण अफ़्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरा वनडे मुकाबला 04 अक्टूबर(शुक्रवार) को अबू धाबी(Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम(Sheikh Zayed Stadium) में शाम 05:00 PM बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 04:30 PM को होगा.
साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
दुर्भाग्य से, भारत में आयरलैंड क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम वनडे श्रृंखला का सीधा प्रसारण किसी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. हालाँकि, फैंस के लिए खुशखबरी है कि आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका(IRE vs SA) दूसरे ओडीआई का लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप(FanCode App) और वेबसाइट (fancode.com) पर उपलब्ध होगा, जिसका पास लेकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, स्टीफन डोहेनी (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, गेविन होए
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन