South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st Test Match Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच कल यानी 26 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. टी20 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 2-0 से जीता, वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) ने 3- 0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. South Africa vs Pakistan, 1st Test Centurion Stats: सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में कुछ ऐसा हैं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को देखते हुए यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देना चाहेगी.
दूसरी ओर, पाकिस्तान सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी उसी लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेगा. हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में तीन साल बाद पहली बार जीत दर्ज की. हालांकि, पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन टीम रेड-बॉल क्रिकेट में दबदबा कायम रखने का प्रयास करेगी.
पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. उन्होंने यहां अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 में जीत दर्ज की है जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दोनों बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है. इस मुकाबले में जहां मेजबान टीम WTC फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी, वहीं पाकिस्तान अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने और इतिहास बदलने की कोशिश करेगा.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs SA Head To Head Records)
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. इन 28 मैचों में साउथ अफ्रीका ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान केवल 6 मैचों में ही विजयी हो सका है. 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान पर टेस्ट फॉर्मेट में दबदबा है. इसके साथ ही, घरेलू परिस्थितियों का फायदा साउथ अफ्रीका को और भी मजबूत बनाता है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 2024 कब और कहां खेला जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 PM से खेला जाएगा, जिसका टॉस 01:00 PM को होगा.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
सौभाग्य से प्रशंसकों के लिए, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2024 के लिए भारत में आधिकारिक प्रसारक Viacom18 है. दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण देखने का विकल्प Sports18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा. हालांकि, भारत में दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट 2024 के लाइव स्ट्रीमिंग देखने के विकल्पों के लिए, प्रशंसक JioCinema ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंघम, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, क्वेना मफाका.
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास.