South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. South Africa vs India, 2nd T20I Match Live Score Update: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, रिंकू सिंह लौटे पवेलियन
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
🏏 𝕀ℕℕ𝕀ℕ𝔾𝕊 ℂℍ𝔸ℕ𝔾𝔼 🏏
A mammoth effort from the Proteas bowlers, who each took a wicket – barring Maharaj, and it's over to the batters to finish the job.
🚨 LIVE
📺 SABC 3
📱 https://t.co/26PdrPrnVE#SABCSportCricket #SAvIND pic.twitter.com/Hp0QPFeB1M
— SABC Sport (@SABC_Sport) November 10, 2024
इस बीच दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर महज 124 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या के अलावा अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को मार्को जानसन ने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले संजू सैमसन के रूप में पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन, नकाबायोमज़ी पीटर, एडेन मार्कराम, गेराल्ड कोएत्ज़ी और एंडिले सिमलेन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 125 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.