South Africa Cricket: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट का ऐलान, महिला क्रिकेटरों को मिलेगी समान मैच फीस
दक्षिण अफ्रीका में पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए समान मैच फीस मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यह देश भी महिला खिलाड़ियों को पुरुष टीम के समान ही सैलरी देने वाले देशों की लिस्ट में जुड़ चुका है.
जोहान्सबर्ग, 23 अगस्त: दक्षिण अफ्रीका में पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए समान मैच फीस मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यह देश भी महिला खिलाड़ियों को पुरुष टीम के समान ही सैलरी देने वाले देशों की लिस्ट में जुड़ चुका है. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले रविंद्र जडेजा ने जमकर की प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो - Video
न्यूज़ीलैंड और भारत के साथ अब द.अफ्रीका भी पुरुष और महिला क्रिकेट के बीच समानता लाने की कड़ी में जुड़ चुका है. इस बदलाव की शुरुआत इस साल तब हुई जब आईसीसी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की जिसमें आईसीसी आयोजनों में पुरुषों और महिलाओं की टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि रखी गई है.
देश भर के क्रिकेट जगत की प्रमुख हस्तियां मंगलवार को तशवाने में एकत्रित हुईं और अपनी घरेलू महिला प्रतियोगिता की जल्द शुरुआत होने के बारे में बात की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में बदलाव अगले महीने शुरू होगा जब वे छह मैचों के सफेद गेंद दौरे के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगी.
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के लिए पिछले 18 महीने शानदार रहे, इस दौरान विश्व कप में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. न केवल महिला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, पुरुष के समान मैच फीस अर्जित करेंगी, बल्कि महिलाओं की घरेलू लीग भी पेशेवर होंगी.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "घरेलू लीग को पेशेवर बनाने का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर से बेहतर मौका देना है, साथ ही नई पीढ़ी को प्रेरित करके महिला क्रिकेट को और आगे बढ़ाना है."