South Africa Beat Zimbabwe, 4th T20 Match 2025 Scorecard: चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदा, रासी वैन डेर डुसेन और रुबिन हरमन ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें ZIM बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड
Zimbabwe vs South Africa (Photo Credits: X/ @ProteasMenCSA)

Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 4th T20I Match 2025 Scorecard Update: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ज़िम्बाब्वे टी20आई ट्राई सीरीज़ (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series 2025) का चौथा मुकाबला आज यानी 20 जुलाई को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर दो अंक हासिल कर लिया. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम पहली जीत की तलाश में हैं. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की अगुवाई सिकंदर रजा (Sikandar Raza) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 1st T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को महज 110 रनों पर समेटा, तस्कीन अहमद ने लिया हैट्रिक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 44 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ब्रायन बेनेट और रयान बर्ल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 120 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान ब्रायन बेनेट ने 43 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. ब्रायन बेनेट के अलावा ने रन बनाए.

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को कॉर्बिन बॉश ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. कॉर्बिन बॉश के अलावा लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और नकाबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज भी निराशानजक रहा और महज 22 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दो विकेट जल्द गिरने के बाद रासी वैन डेर डुसेन और रुबिन हरमन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 125 रन के पार लेकर गए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रुबिन हरमन ने सबसे ज्यादा 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान रुबिन हरमन ने 36 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए. रुबिन हरमन के अलावा कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 52 रन बटोरे.

वहीं, जिम्बाब्वे की टीम को टिनोटेंडा मापोसा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से टिनोटेंडा मापोसा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. टिनोटेंडा मापोसा के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. सीरीज का पांचवां मुकाबला न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ़्रीका के बीच मंगलवार यानी 22 जुलाई को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी: 144/6, 20 ओवर (वेसली माधेवेरे 13 रन, ब्रायन बेनेट 61 रन, क्लाइव मदांडे 8 रन, सिकंदर रजा 9 रन, रयान बर्ल नाबाद 36 रन, ताशिंगा मुसेकिवा 0 रन, टोनी मुनयोंगा 1 रन और टिनोटेन्डा मापोसा नाबाद 8 रन.)

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (कॉर्बिन बॉश 2 विकेट, लुंगी एनगिडी 1 विकेट, नांद्रे बर्गर 1 विकेट और नकाबायोमजी पीटर 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 145/3, 17.2 ओवर (लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 4 रन, रीज़ा हेंड्रिक्स 6 रन, रासी वैन डेर डुसेन नाबाद 52 रन, रुबिन हरमन 63 रन और डेवाल्ड ब्रेविस नाबाद 13 रन.)

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी: (टिनोटेंडा मापोसा 2 विकेट).

नोट: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.