पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ऋषभ पंत नही बल्कि यह धाकड़ खिलाड़ी है भविष्य का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज
पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने एक समारोह के दौरान भारतीय विकेटकीपर्स के बारे में बड़ा बयान दिया है.
पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने एक समारोह के दौरान भारतीय विकेटकीपर्स के बारे में बड़ा बयान दिया है. जी हां पूर्व भारतीय कप्तान कि माने तो रिद्धिमान साहा पिछले पांच से 10 साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. सौरव गांगुली के अनुसार पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेहतर विकेटकीपर की तलाश थी. जिसे ऋद्धिमान साहा ने बखूबी पूरा भी किया. गांगुली ने कहा रिद्धिमान साहा न सिर्फ उन्होंने अच्छी विकेटकीपिंग की बल्कि बल्ले से भी कई असरदार पारियां खेली है.
दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली पसंद 34 साल के रिद्धिमान साहा कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की प्रभावी शुरुआत की और वह आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएंगे. ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर पार्थिव पटेल को टीम में जगह दी गई है. यह भी पढ़ें-विराट कोहली ने फैन को दी देश छोड़ के जानें की सलाह, देखें विडियो
रिद्धिमान साहा ने भारत की ओर से 32 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1164 रन बनाये हैं. साहा ने भारतीय टीम के लिए इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में अपना आखिरी मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को जुलाई 2019 तक कोई टेस्ट नहीं खेलना जिससे बंगाल के इस विकेटकीपर का भविष्य अनिश्चित है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली को लगता है कि रिद्धिमान साहा जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे.