भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने पड़ोसन के साथ भागकर की थी शादी

भारतीय टीम के जुझारू दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के क्रिकेट अचीवमेंट के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको दादा के लाइफ के सबसे कोमल और सबसे खूबसूरत पलों के बारे में बताते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भारतीय टीम के जुझारू दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के क्रिकेट अचीवमेंट के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको दादा के लाइफ के सबसे कोमल और सबसे खूबसूरत पलों के बारे में बताते हैं, जी हां आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं दादा की लवस्टोरी की, जो कि बिल्कुल यश चोपड़ा और करण जौहर के फिल्मों की तरह से दिल को छू लेने वाली है.

दादा के इस रील टाइप रीयल स्टोरी में हीरो-हिरोईन दादा और उनकी पत्नी डोना रॉय (Dona Roy) थी वहीं अगर इस स्टोरी में विलेन की बात करें तो इन दोनों के परिवार वाले थे. बात कुछ यूं थी कि गांगुली एक बहुत ही रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन जिस लग्जरी अपार्टमेंट में वो रहते थे उसकी बाउंड्री वाल डोना के घर से जुड़ी हुई थी. मतलब यह कि डोना और सौरभ एक-दूसरे के पड़ोसी थे.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए महेंद्र सिंह धोनी

बता दें कि डोना एक बहुत ही अच्छी ओडिसी नृत्यांगना हैं और यही बात सौरव के घर वालों को पसंद नहीं थी, वैसे भी दोनों परिवार वालों में अपने रूतबे और स्टेटस को लेकर बहुत सारी समस्याएं थी. लेकिन परिवार वालों के झगड़े से दूर सौरव-डोना टीनएज में ही एक-दूसरे के पक्के दोस्त बन गये थे. सौरव और डोना का स्कूल अलग-अलग था इसलिए सौरव स्कूटर चलाकर और अपने घरवालों से झूठ बोलकर डोना की एक झलक पाने के लिए उनके स्कूल की छुट्टी के वक्त गेट पर पहुंच जाते थे तो डोना छुप-छुपकर सौरव के क्रिकेट मैच देखा करती थीं.

सौरव गांगुली और डोना (Photo Credit: Facebook)

धीरे-धीरे गांगुली और डोना की दोस्ती मोहबब्त में तब्दील हो गई, और दादा ने 1996वें में इंग्लैंड दौरे के बाद डोना को शादी के लिए प्रपोज किया. बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था. गांगुली ने 12 अगस्त 1996वें में बीना घर वालों को बताए डोना के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. शुरुआत में तो इनको घर वालों का काफी विरोध झेलना पड़ा. लेकिन बाद में बाद में दोनों के परिवार वाले मान गए.

बता दें कि दादा और डोना के कोर्ट मैरिज के बाद भी इनके परिवार वालों ने फैसला किया कि इन दोनों की शादी फिर से होगी और फरवरी 1997 में दोनों का परिवारवालों के सामने फिर से विवाह हुआ. आज डोना-सौरव क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कपल माने जाते हैं. सौरव गांगुली और डोना की एक बेटी भी है. जिसका नाम सना है.

सौरव गांगुली, डोना और सना (Photo Credit: Facebook)

बता दें कि सौरव गांगुली की पत्नी डोना राय खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. डोना रॉय का जन्म अगस्त 1976 को हुआ था. डोना रॉय पेशे से एक डांसर है और सौरव गांगुली से शादी करने के बाद डोना ने अपना अंतिम नाम बदलकर गांगुली रख लिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Gautam Gambhir Seeks Blessings at Mahakaleshwar Temple: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया की जीत की कामना

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\