Sourav Ganguly Health Update: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्लीनिकली फिट, डॉक्टर ने कहा- कल जाएंगे अपने घर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है. सौरव गांगुली का इलाज और उनकी देखभाल कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. वैसे वे आज ही घर जा सकते थे लेकिन उन्होंने एक और दिन हॉस्पिटल में रहने का फैसला किया है.
नई दिल्ली, 6 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत अब स्थिर है. सौरव गांगुली का इलाज और उनकी देखभाल कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल (Woodlands Hospital) में किया जा रहा है. चिकित्सक डॉ. देवी शेट्टी (Dr. Devi Shetty) उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, "सौरव गांगुली क्लीनिकली फिट है. वो एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं इसलिए वो कल अपने घर जाएंगे." डॉ. देवी शेट्टी की निगरानी में सौरव गांगुली का इलाज किया जा रहा है. उन्हें गुरुवार (7 जनवरी) को डिस्चार्ज किया जाएगा. वैसे वे आज ही घर जा सकते थे लेकिन उन्होंने एक और दिन हॉस्पिटल में रहने का फैसला किया है.
बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने और ब्लैकआउट के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.उनके परिवारिक डॉक्टर ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी. इसी के बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एक बजे भर्ती कराया गया था. जिसके बाद हृदय से संबंधित 'ट्रिपल वेसेल डिजीज' का पता चला.
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आने के बाद Adani Wilmar ने रोके उनके विज्ञापन
डॉ. शेट्टी ने बताया था कि, गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे, उनका दिल सामान्य रूप से काम करेगा. यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. मेडिकल बोर्ड का कहना है कि डॉक्टर लगातार उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और एक बार जब वह घर चले जाएंगे तो भी हर दिन उनके लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे.