रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी तीसरे सीजन नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि उन्होंने शनिवार 25 जनवरी को घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसने पेशेवर सलाह के आधार पर यह निर्णय लिया है. डिवाइन ने 2024 में आरसीबी के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी और 2025 की नीलामी से पहले फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें रिटेन किया. उन्होंने 2024 सीजन में 10 मैचों में 136 रन बनाए और छह विकेट लिए. डिवाइन का 99 रन WPL में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
वेलिंग्टन ने सोफी डिवाइन के फैसला का किया समर्थन
न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी किए गए बयान में सोफी डिवाइन के क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी को साझा की है. सोफी डिवाइन के इस फैसले को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट, वेलिंग्टन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनका समर्थन किया है. हालांकि आरसीबी अभी तक सोफी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. सोफी डिवाइन भविष्य में फिर से मैदान पर वापसी का फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से लिया जाएगा. डिवाइन अब सुपर स्मैश में वेलिंग्टन टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगी.
डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगी सोफी डिवाइन
Sophie Devine will miss the WPL and the remainder of the ongoing domestic season and return home https://t.co/4LSTNmW8YD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 26, 2025
बता दें की अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप जीतने में मदद करने के बाद से डिवाइन का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है. जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैच खेले, पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए डब्ल्यूबीबीएल में खेली और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली.













QuickLY