Brydon Carse IPL Team 2025: आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे ब्रायडन कार्से! भारत के खिलाफ दूसरे T20 में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका
Brydon Carse (Photo: @englandcricket /X)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2 -0 की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन एक खिलाड़ी में सुर्खियों में रहा. जिसनें इंग्लैंड के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. जी हां हम ब्रायडन कार्से की बात कर रहे हैं. ब्रायडन कार्से ने दूसरे टी20 में 17 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा ब्रायडन कार्से ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. ब्रायडन कार्से ने 4 ओवर में 29 रन 3 विकेट चटकाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर का विकेट था. ऐसे में आइए जानतें हैं आईपीएल 2025 में ब्रायडन कार्से किस टीम के लिए खेलेंगे.

यह भी पढें: India Beat England, 2nd T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदा, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो, भारत 2-0 से सीरीज में बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

आईपीएल 2025 में ब्रायडन कार्से किस टीम से खेलेंगे? 

आईपीएल 2025 में ब्रायडन कार्से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. ब्रायडन कार्से आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बेहतरीन विदेशी ऑलराउंडर हो सकते हैं. कार्से का यह पहला आईपीएल सीजन होगा. वैसे हैदराबाद के पास कई अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. ऐसे में ब्रायडन कार्से को अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा. लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं.

हालांकि कार्से खेल के सबसे लंबे प्रारूप और 50 ओवर के प्रारूप में आंकड़ों के मामले में बेहतर रहे हैं, लेकिन उन्हें T20 में अच्छा अनुभव है. इसके अलावा, वह एसए20, द हंड्रेड, बिग बैश लीग और विटैलिटी ब्लास्ट में भी खेल चुके हैं. कार्से हैदराबाद की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं, जिससे उन्हें निचले क्रम में एक और बेहतर विकल्प मिल सकता है. प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने से कप्तान पैट कमिंस पर से दबाव कम हो सकता है.

ब्रायडन कार्से के टी20 आंकड़े

ब्रायडन कार्से ने इंग्लैंड के लिए अब तक 5 टी20 पांच खेले हैं. जिसमें 9 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 7.56 की इकॉनमी रही है. वहीं ब्रायडन कार्से ने अब तक कुल 79 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 141.01 की स्ट्राइक रेट से 777 रन ठोके हैं. जबकि गेंदबाजी में 8.94 इकॉनमी के साथ 47 विकेट चटकाए हैं.