SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर Yuzvendra Chahal और Kuldeep Yadav के पास दिग्गजों को पछाड़ने का मौका
टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला खेलनी है. आगामी सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी कोलंबो पहुंच भी चूके हैं. दौरे की शुरुआत पहले 13 जुलाई से होने वाली थी, लेकिन विपक्षी टीम के कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद सीरीज को आगे की तिथि के लिए टाल दिया गया है.
कोलंबो, 12 जुलाई: टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला खेलनी है. आगामी सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी कोलंबो (Colombo) पहुंच भी चूके हैं. दौरे की शुरुआत पहले 13 जुलाई से होने वाली थी, लेकिन विपक्षी टीम के कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) और डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन (GT Niroshan) के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद सीरीज को आगे की तिथि के लिए टाल दिया गया है.
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज की शुरुआत अब 18 जुलाई से होगी. दोनों टीमें पहले वनडे सीरीज के लिए मैदान में उतरेंगी. इस दौरान भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास कई रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा. बात करें पहले चहल के बारे में तो वह श्रीलंका में आठ विकेट लेते ही देश के लिए वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
इसके अलावा वह तीन विकेट लेते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ देंगे. यही नहीं अगर चहल श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में नौ विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी पीछे छोड़ देंगे. सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 94 और गांगुली ने 100 विकेट चटकाए हैं. वहीं चहल के नाम फिलहाल 92 विकेट दर्ज है.
वहीं बात करें कुलदीप यादव के बारे में तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में अबतक 63 मैच खेलते हुए 61 पारियों में 27.9 की एवरेज से 105 विकेट चटकाए हैं. यादव श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में अगर 11 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह उमेश यादव (106), जसप्रीत बुमराह (108), पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (110) और इशांत शर्मा (115) को पीछे छोड़ देंगे.