Shubman Gill: स्लो बल्लेबाजी करने से बढ़ी शुभमन गिल की मुश्किलें, टी20 फॉरमेट में ये विस्फोटक बल्लेबाज कर सकता है रिप्लेस
टी 20 क्रिकेट में लगातार कुछ ना कुछ बदल देखने को मिल रहा है. आज के समय में टी 20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो किसी भी पोजिशन पर आकर 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सके. शुभमन गिल ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
IND vs ZIM T20I Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं.
टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. लेकिन शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल करियर पर बड़ा खतरा मंडराता नजर आ रहा है. शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है. IND vs ZIM 4th T20I 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
जानें क्यों बढ़ी मुश्किल
टी 20 क्रिकेट लगातार बदलाव नजर आ रहा है. आज के समय में टी 20 क्रिकेटमें ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो किसी भी पोजिशन पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकें. अगर बल्लेबाज ओपनर है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वो पहली गेंद से ही अटैकिंग शॉट्स खेले. शुभमन गिल ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. पहले 2 टी20 मैच में फ्लॉप रहने के बाद शुभमन गिल ने तीसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया लेकिन टी20 फॉर्मेट के मुताबिक ये काफी स्लो पारी थी.
शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 135 के आसपास रहा. सलामी बल्लेबाज से इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जाती. यही वजह रही कि टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भी शुभमन गिल नहीं चुना गया था. शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी अभी भी टी20 के मुताबिक नहीं ढाली है इसलिए शुभमन गिल को इस फॉर्मेट से ड्रॉप भी होना पड़ सकता है.
ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है जगह
टी 20 क्रिकेट में भविष्य के बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ अभिषेक शर्मा को देखा जा रहा है. नंबर तीन के बल्लेबाज से भी ओपनर की तरह अटैक की उम्मीद की जाती है जिसमें शुभमन गिल असफल रहे हैं. जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले 3 मैचों में तीसरे और चौथे नंबर पर खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की है.
दूसरे टी 20 में 47 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे टी20 मुकाबले में 28 गेंद में 49 रन बनाए थे. रुतुराज गायकवाड़ ने इन 2 पारियों में दिखाया है कि वे पारी को संभाल भी सकते हैं और आखिरी ओवरों में बड़े शॉट भी लगा सकते हैं. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी 20 फॉर्मेट की टीम में काफी बदलाव होने की उम्मीद है. ऐसे में शुभमन गिल की जगह टी20 फॉरमेट में रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. रुतुराज गायकवाड़ 22 टी20 की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 633 रन बना चुके हैं.