Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में 90 से ज्यादा रनों की की पारी खेल रन आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई.

शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 98 ओवरों में चार विकेट खोकर 430 रन पर घोषित कर दी. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे ज्यादा नाबाद 214 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. Yashasvi Jaiswal New Record: राजकोट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर यशस्वी जायसवाल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ टीम इंडिया के नए 'सिक्सर किंग' बने

चौथे दिन युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल नर्वस नाइटीज़ का शिकार हो गए. शुभमन गिल महज 9 रन से शतक लगाने से चूक गए. शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. आमतौर पर जब भी कोई बल्लेबाज शतक के करीब होता है तो वह रन आउट होने की गलती बहुत कम ही करता है. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में 90+ की पारी खेलकर रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की संख्या कम ही है. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो यह टेस्ट क्रिकेट में छठी बार था, जब कोई भारतीय बल्लेबाज 90+ की पारी खेल रन आउट हुआ.

शुभमन गिल से पहले जो 5 भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 90+ पर रन आउट हुए हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी और दिलीप वेंगसरकर जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. सबसे पहले साल 1953 में वीनू मांकड़ इस तरह आउट हुए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान वीनू मांकड़ 96 के स्कोर पर रन आउट हुए. इसके बाद साल 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ जयसिम्हा 99 के स्कोर पर रन आउट हुए.

एमएस धोनी 99 रन पर हुए थे रन आउट

बता दें कि साल 1982 में दिलीप वेंगसरकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 90 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं साल 1997 में अजय जडेजा 96 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. साल 2012 में एमएस धोनी भी 99 के स्कोर पर रन आउट हुए. एमएस धोनी भी इंग्लैंड के खिलाफ ही रन आउट हुए थे.

पिछले मैच में शुभमन ने जड़ा था शतक

टीम इंडिया के युवा दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल राजकोट टेस्ट में अच्छी लय में दिखाई दिए. मैच की तीसरी पारी में शुभमन गिल ने 91 रन की पारी खेली. इसके लिए शुभमन गिल ने 151 गेंदों का सामना किया. पिछले मुकाबले में भी शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था.

मैच का हाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 98 ओवरों में चार विकेट खोकर 430 रन पर घोषित कर दी. इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 557 रनों का टारगेट मिला हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\