Shubman Gill New Record: शानदार शतक जड़ते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. दूसरे टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को अभी भी 332 रन की दरकार हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया 78.3 ओवर में 255 रन बनाकर सिमट गई.

यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर फॉर्म में अपनी वापसी कर ली हैं. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली. मार्च 2023 के बाद पहली बार शुभमन गिल ने टेस्ट में पचास प्लस स्कोर बनाया हैं. IND vs ENG 2nd Test: शतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने कहा- तीसरे नंबर पर रन बनाना महत्वपूर्ण और संतोषजनक है

24 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 10वां शतक है. शुभमन गिल भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ें हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शुभमन गिल को 99 पारियां लगे हैं.

इस लिस्ट में पहले पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है. सचिन तेंदुलकर ने इस उम्र तक 30 शतक लगाए थे और 21 शतक के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. 24 साल की उम्र तक पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने 9-9 इंटरनेशनल शतक लगाए थे.

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में शुभमन गिल संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3-3 शतक जड़े हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के इस शतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. जिससे पहली पारी में मिली 143 रन की बढ़त के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया है. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 4 विकेट, रेहान अहमद ने 3 विकेट, जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट और शोएब बशीर ने 1 विकेट चटकाए. इससे पहले इस सीरीज की 3 पारियों में शुभमन गिल ने क्रमश: 23,0 और 34 रन बनाए थे.

मैच का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं. दूसरे टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को अभी भी 332 रन की दरकार हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया 78.3 ओवर में 255 रन बनाकर सिमट गई.

टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 399 रन बनाने हैं. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैड टीम 252 रनों पर सिमट गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाए तीन विकेट खोकर 64 रन, कागिसो रबाडा ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, रहमत शाह ने जड़ा धमाकेदार शतक, अफगानिस्तान ने बनाई 205 रनों की बढ़त; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए सात विकेट खोकर 291 रन, रहमत शाह ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\