मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का पांचवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही है. इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी मजबूत हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. IND Vs AUS: चेन्नई में इतने साल बाद वनडे मुकाबला खेल रहे हैं आर अश्विन, यहां जानें एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैसा है रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस साल कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शतक जड़कर उन्होंने जोरदार वापसी की है. टीम इंडिया के मध्यक्रम में यह खिलाड़ी बड़ा योगदान दे सकता है और विश्व कप में वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
2,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं श्रेयस
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था. अब तक श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 47 वनडे खेले हैं और इसकी 42 पारियों में 46.17 की औसत से 1,801 रन बना चुके हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 113 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. आगामी वर्ल्ड कप में 199 रन बनाते ही श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे. सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को 10 वनडे मुकाबले खेलने हैं.
भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 1 हजार रन
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. श्रेयस अय्यर ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और 51.41 की औसत से 874 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशक भी निकल चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. श्रेयस अय्यर को भारतीय सरजमीं पर 1,000 रन पूरे करने के लिए 126 रन की जरूरत है.
एशिया महाद्वीप पर 1 हजार रन बनाने के करीब हैं श्रेयस अय्यर
एशिया महाद्वीप में श्रेयस अय्यर ने 25 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 24 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 997 रन बनाए हैं. 3 रन बनाते ही श्रेयस अय्यर 1,000 रन पूरे कर लेंगे. वनडे क्रिकेट में एशिया महाद्वीप पर श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. श्रेयस अय्यर की स्ट्राइक रेट 97.26 की रही है. श्रेयस अय्यर 3 बार नाबाद भी रहे हैं. श्रेयस स्पिन गेंदबाजी बहुत अच्छी खेलते हैं, जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड एशिया में अच्छा है.
नंबर 4 पर कमाल का है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 22 मैच खेले हैं. इस दौरान 22 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 45.63 की औसत से 867 रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा हैं. श्रेयस अय्यर 3 बार नाबाद भी रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर 133 रन बनाते ही नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 1 हजार रन पूरे कर लेंगे.
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा. इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.