मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का पांचवां रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही है. इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी मजबूत हैं. मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
एमए चिदंबरम स्टेडियम टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का होम ग्राउंड है. ऐसे में कैरम बॉल स्पेशलिस्ट लंबे समय बाद अपने होम ग्राउंड पर वनडे मुकाबला खेल रहे हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 115 मैचों में से, आर अश्विन ने चेन्नई में अबतक महज तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं. IND vs AUS, World Cup 2023 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श हुए आउट
पहली बार साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद आर अश्विन ने 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है और साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ आयोजन स्थल पर अपनी अंतिम उपस्थिति दर्ज कराई। ऐसे में अगर आर अश्विन 11 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर वनडे खेल रहे हैं.
चेन्नई में अश्विन का रिकॉर्ड
चेन्नई में खेले गए अपने तीन मैचों में आर अश्विन ने गेंद से कुल 5 विकेट झटके हैं. आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में 3 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट झटके थे. वहीं 2012 में वे पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे. आर अश्विन ने यहां पर तीन में से दो मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इसमें अश्विन ने 42 रन बनाए हैं.
अश्विन ने नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपने चयन के लिए कोई कसर नहीं छोड़े हैं. आर अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर गेंद से अपनी उपयोगिता साबित की है. आज के मुकाबले से पहले आर अश्विन ने मैच से पहले जमकर प्रेक्टिस की है जिसका वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है.