भारतीय महिला टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है उनका अनुभव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिव सुंदर दास को महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले बीसीसीआई ने हाल ही में पूर्व खिलाड़ी रमेश पवार को महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. दास ने देश के महान पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साथ एनसीए में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है जिसका लाभ महिला क्रिकेट टीम को खुब मिलने वाली है.
नई दिल्ली, 18 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिव सुंदर दास (Shiv Sunder Das) को महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में पूर्व खिलाड़ी रमेश पवार (Ramesh Powar) को महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. दास ने देश के महान पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ एनसीए (NCA) में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है जिसका लाभ महिला क्रिकेट टीम को खुब मिलने वाली है.
दास को उम्मीद है कि एनसीए में राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किया है उससे महिला क्रिकेट टीम को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने देश के लिए 2000 से 2002 के बीच 23 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 40 पारियों में 34.9 की एवरेज से 1326 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन रहा. टेस्ट क्रिकेट में दास का स्ट्राइक रेट 38.9 का है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिये पांच महिला उम्मीद्वार भी मैदान में
इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए चार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए चार पारियों में 13.0 की एवरेज से 39 रन बनाए हैं. दास का इस प्रारूप में स्ट्राइक रेट 50.6 का रहा. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुछ मौकों पर गेंदबाजी भी की, लेकिन वो इस क्षेत्र में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए.