Shikhar Dhawan Stats Against LSG: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शिखर धवन का प्रदर्शन, यहां देखें घातक बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े

पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पास लगातार 5 मैच जीतने का मौका था. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे चूक गई. ऐसे में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स उस मैच में दोहराई गलती को पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं करना चाहेगी.

शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2024 26th Match: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन अबतक शानदार रहा है. टीम 5 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है.

पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पास लगातार 5 मैच जीतने का मौका था. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे चूक गई. ऐसे में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स उस मैच में दोहराई गलती को पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं करना चाहेगी. PBKS vs RR, IPL 2024 27th Match: आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर

पंजाब किंग्स शुरुआती मुकाबले में लचर प्रदर्शन के बाद अब लय पकड़ती दिख रही हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी. पंजाब किंग्स ने अबतक खेले 5 में से 2 मैच जीते और तीन गंवाए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी.

यह मुकाबला पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान मोहली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की नजर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को जल्द आउट करने पर होगी, जबकि शिखर धवन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. आइए शिखर धवन के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है शिखर धवन का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल में ज्यादातर टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शिखर धवन की बल्लेबाजी बेहद प्रभावशाली रही है. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन अच्छा प्रदर्शन करने को आतुर रहेंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन अब तक 24 मैचों में 32.33 की औसत और 129.83 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से नाबाद 86 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 7 अर्धशतक जमाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन 3 बार नाबाद भी रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ शिखर धवन का प्रदर्शन

बता दें कि शिखर धवन का राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से 12 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें शिखर धवन एक बार आउट हुए हैं. शिखर धवन ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 77 गेंदों में 82 रन अपने नाम किए हैं. युजवेंद्र चहल के खिलाफ शिखर धवन ने 11 पारी में 78 गेंदों में 106 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शिखर धवन ने 13 पारियों में 97 गेंदों में 78 रन बनाए और 3 बार पवेलियन लौटे हैं.

शिखर धवन के आईपीएल करियर पर एक नजर

शिखर धवन ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. शिखर धवन अब तक 222 मैच की 221 पारियों में 35.26 की औसत और 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6,769 रन बना चुके हैं. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. शिखर धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके 768 जड़ने वाले शिखर धवन एकमात्र बल्लेबाज हैं. शिखर धवन के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 700 चौके भी नहीं जड़े हैं.

Share Now

\